नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ छात्र संगठन- एआईडीएसओ ने शुरू किया देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान

Share

बदलापुर जौनपुर
ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) की अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस हस्ताक्षर अभियान के मौके पर एआईडीएसओ की जौनपुर जिला कमेटी के द्वारा भी संगठन के बदलापुर कार्यालय पर 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छात्र परिचर्चा आयोजित करते हुए हस्ताक्षर करके शुरू किया गया। देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान को 1 मई (अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस) से लेकर 28 सितंबर (भगत सिंह जयंती) तक 150 दिनों तक किया जाएगा और एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर कराने कार्य लगातार किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र पर एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर को पूरा करने का संकल्प लेते हुए संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपना हस्ताक्षर दर्ज करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 का विरोध किया। हस्ताक्षर ज्ञापन में शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने, फीसवृद्धि वापस लेने, पाठ्यक्रमों में मनमाना संशोधन बंद करने, पाठ्यसामग्री सस्ता करने जैसे अन्य प्रमुख मांगें की गई है।
अवसर पर एआईडीएसओ के राज्य सचिव- दिलीप कुमार, जिला संयोजक- संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, चंदा, पूनम, विकास, शेखर, अनीता, सुनीता सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author