जज सिंह अन्ना के सख्त तेवर और प्लेटफार्म न बनने देने की खुली चुनौती देने से जरौना प्लेटफॉर्म रेल पटरी के बराबर बनने लगा

जज सिंह अन्ना के सख्त तेवर और प्लेटफार्म न बनने देने की खुली चुनौती देने से जरौना प्लेटफॉर्म रेल पटरी के बराबर बनने लगा
जंघई जंक्शन से जफराबाद जंक्शन के बीच जरौना प्लेटफॉर्म जज सिंह अन्ना ने पास कराया था और ठेकेदार अपनी मनमानी ढंग से रेल विभाग के कर्मचारियों को मिला करके रेल पटरी से 3 फीट नीचे प्लेटफार्म बना रहा था जिसको जज सिंह अन्ना ने प्लेटफार्म बनने से रोक दिया था और बिछे हुए इंटरलॉकिंग को फेंकवा दिया था इस अन्ना के तीव्र तेवर से रेल अधिकारी घबराए और अन्ना ने जीएम रेल मंत्री को भी इसकी सूचना दी जिससे जीएम ने बनारस और जंघई का दौरा किया अब जरौना प्लेटफॉर्म रेल पटरी के बराबर बनना शुरू हुआ है अभी भी ठेकेदार की लापरवाही काफी देखी जा रही है बिना पानी के ईट की जुड़ाई शुरू है जज सिंह अन्ना के सामने रेल के अधिकारी ठेकेदारों पूरी तरह घुटने टेक देते हैं रेल विभाग में रेल के ठेकेदार अधिकारियों के ऊपर हावी होते हैं ठेकेदार अपनी मनमानी ढंग से काम करवाता है फिर भी जज सिंह अन्ना का अदम्य साहस और सख्त तेवर रेल अधिकारियों के लिए महंगा पड़ा और जरौना प्लेटफार्म रेल पटरी के बराबर बनना शुरू हुआ ।