भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के शिविर मे कोरोना टीकाकरण किया गया

चंदवक जौनपुर
डोभी क्षेत्र बजरंगनगर भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र यादव व मैनेजर अरविंद कुमार रघुवंशी के अध्यक्षता में कोरोना का टीकाकरण शिविर लगाकर किया गया बता! दें बजरंग नगर भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में बजरंगनगर सामुदायिक केंद्र के एनम पुनिता वर्मा के नेतृत्व में छात्र,छात्राओ ,को कुल 61 लोगों का टीकाकरण किया गया इस बाबत जब प्रधानाचार्य डॉ हरिश्चंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के साथ-साथ बताया गया कि कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने का एकमात्र इलाज है कोरोना टीका है विद्यालय स्टाफ सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने टीकाकरण महा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! इस अवसर पर उपस्थित एनम पुनिता वर्मा, विमलावती राय , आशा प्रभा देवी, बंदना देवी,सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।