चोरी की वाहन के साथ चोर हुआ गिरफ्तार

Share

मुफ्तीगंज जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाया गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे थाना केराकत कोतवाली जौनपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 134/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त मोहित कश्यप उर्फ निशान गौड़ पुत्र रमेश कश्यप उर्फ धर्मेंद्र गौंड निवासी सूचितपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को चोरी गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 62AQ 4306 के साथ खड़हर डगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह करीब 7:05 बजे गिरफ्तार किया मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 411भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त का चालान धारा 379/411 भा0द0वि0 में माननीय न्यायालय जौनपुर को भेजा गया | गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना प्रभारी केराकत जौनपुर,उप निरीक्षक सुनील यादव चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज केराकत जौनपुर,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव थाना केराकत,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार थाना केराकत,कांस्टेबल मुकेश कुमार थाना केराकत व कांस्टेबल अजय कुमार कनौजिया थाना जिला जनपद जौनपुर
धीरज सोनी

About Author