January 27, 2026

अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

Share

जौनपुर। अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। मंगलवार को सदर तहसील प्रशासन और लाइनबाजार थाने की पुलिस ने पचहटिया गांव में नवीन परती व बंजर की एक बीघा जमीन पर कब्जा करके बनाये गये  मकान को ध्वस्त करा दिया है। प्रशासन का बुलडोजर चलने से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल, राजस्व टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ आज दोपहर में नगर से सटे पचहटिया गांव में पहुंचकर इस गांव के दबंग द्वारा एक बीघा नवीन परती एवं बंजर जमीन पर कब्जा करके बनवाये गये मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। तथा कब्जा करने वाले के खिलाफ एण्टी भू माफिया के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वाइंट मजिस्टेªट ने बताया कि खाली करायी गयी जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रूपये है। इस जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जायेगा।     

About Author