थाना बदलापुर पुलिस ने हत्या के जुर्म में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

Share


थाना बदलापुर पुलिस ने हत्या के जुर्म में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-
अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी योगेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 22.04.22 को ग्राम तियरा मे आपसी रंजिश के विवाद को लेकर विरजू खरवार नि0ग्रा0 दुगौली खुर्द थाना बदलापुर जौनपुर को जान से मारने के नियत के घूसा मारकर हत्या कर देने व एफआईआर मे नामित अभियुक्तगणों 1. राधेश्याम पुत्र स्व0 रामनाथ उर्फ नाथूराम 2. भीम यादव पुत्र बच्चा यादव उर्फ रामदास यादव नि0गण ग्रा0 तियरा थाना बदलापुर जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 25.04.22 को समय 9.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 रामनाथ उर्फ नाथूराम ग्राम तियरा थाना बदलापुर जौनपुर।
भीम यादव पुत्र बच्चा यादव उर्फ रामदास यादव नि0ग्रा0 तियरा थाना बदलापुर जौनपुर।

  • गिरफ्तार करने वाली टीम-*
    1.श्री योगेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
    2.उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
    3.उ0नि0 अनिल कुमार थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
    4.हे0का0 वीरेन्द्र वर्मा, हे0का0 गोरखनाथ यादव, का0 कुलदीप गोस्वामी थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

About Author