सीआरएस ने किया नवनिर्मित ट्रैक का निरीक्षण

जौनपुर- गाजीपुर रेल राजमार्ग के रेल ट्रैक दोहरीकरण के कार्य को शनिवार को रेल कर्मचारियों द्वारा फाइनल टच देने पर चीफ कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी मोहम्मद लतीफ खान ने मुफ्तीगंज से डोभी तक के ट्रैक का निरीक्षण दोपहर 11 बजे पहुँच कर किया। मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेल संरक्षाआयुक्त और मण्डल रेल प्रबन्धक ने विद्युतकरण, ट्रैक इलेक्ट्रॉनिक कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। पैनल रूम में ट्रेन परिचालन सम्बंधित गतिविधियों की जांच की। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 30 मिनट के निरीक्षण में बेहतरीन निर्माण कार्य पर सन्तुष्टि जताया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित क्षेत्रवासी उनसे बात करने के लिए प्रयासरत रहे। लेकिन वार्ता नहीं हो पाई। डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने मौके पर जुटे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि स्टेशन के बाहर सुन्दरीकरण के अलांवा पार्किंग बनाया जाएगा। मौके पर स्टेशन के स्टेशन मास्टर अंगद कुमार वह तमाम कर्मचारी मौजूद रहे
धीरज सोनी