आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला में उमड़ी भीड़1176 मरीजो का हुआ परिक्षण

Share

मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के सी एच सी मुफ्तीगंज में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज बिनय कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किए
मेले का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी लेकिन चिलचिलाती धूप में लगा हुआ टेन्ट छाया नहीं दे पाया जिससे पब्लिक तिलमिला गयी जब कि ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर डटे रहे ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कर मेले में भाग लिया तथा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की डॉक्टर वर्षा अंजली कुशवाहा के द्वारा अपनी टीम लेकर मेले में स्टाल लगाई जिस में मरीजों को देखकर दवा दिया गया विकास खंड अधिकारी रामकृपाल द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया 1176 मरीजो का परिक्षण किया गया सीएचसी के प्रभारी ने आये हुए अतिथियो के प्रति अभार प्रगट किए।
धीरज सोनी

About Author