January 27, 2026

जिला पंचायत सदस्य,भीमआर्मी के जिला महासचिव सहित 4 पर मुकदमा दर्ज

Share

रैली के दौरान खडी फसल मे आग लगाने का आरोप

जौनपुर

मीरगंज। ग्राम पंचायत करियांव मे 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जयन्ती पर भीम आर्मी द्वारा रैली निकालने के दौरान गेहूं की खडी फसल जलने पर गांव के एक व्यक्ति की तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य, भीम आर्मी का जिला महासचिव सहित 4 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल मामले को लेकर गांव मे तनाव का माहौल है।
14 अप्रैल को ग्राम पंचायत करियांव मे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ द्वारा रैली निकाली जा रही थी पुलिस की मौजूदगी मे रैली निकाली जा रही थी बताया जाता है इसी दौरान खडी गेहू की फसल मे आग लग गयी और पुरी फसल जलकर राख हो गयी इसके बाद गांव के कई दर्जन लोग थाने पहुच भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ पर फसल फूकने व मारपीट करने का आरोप लगाया गांव के हर्ष सिह पुत्र विभूति नारायण सिंह ने करियांव गाँव निवासी जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार पुत्र लाल चंद भीम आर्मी का जिला महासचिव करियांव निवासी चंदन कुमार पुत्र पन्नालाल, प्रांजल गौतम पुत्र हरिदास गौतम दरापुर करियांव निवासी, प्रदीप कुमार गौतम पुत्र करिया निवासी मनिकापुर बरसठी के खिलाफ लिखित तहरीर दी।जिसपर मीरगंज पुलिस ने 4 लोगो पर मारपीट करने गेहूं की फसल जलाने सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिह ने बताया की चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

About Author