रिहायशी छप्पर में आग लगने से आठ परिवारों का रिहायशी छप्पर अनाज सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक।

Share

जौनपुर

18 बकरियां जलकर मरी,एक भैंस बुरी तरह झुलसी।
महराजगंज।

थाना क्षेत्र के पूरागंभीर शाह के सरोज बस्ती निवासी रमाशंकर सरोज के रिहायशी छप्पर में दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिसे देख ग्रामीण व परिजन दौड़े तब तक घर के पड़ोसी ओमप्रकाश,रमाकांत,भोला,हरीलाल अशोक,राजू,बाबूराम,संदीप के रिहायशी छप्पर भी जलने लगे ग्रामीणों के अथक प्रयास से पम्पिंग सेट चालू कर घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आठ परिवारों के गृहस्थी अनाज भूसा चारपाई सहित रमाशंकर का छह हजार नगदी सहित 18 बकरियां आग की लपटों में जल कर मर गई वहीं एक भैंस को किसी तहत बाहर निकाला गया किन्तु वह भी बुरी तरह झुलस गई।घटना के बाद ग्राम प्रधान दयानन्द सरोज मौके पर पहुँचकर हल्का लेखपाल रुक्मिणी पांडेय व कानूनगो को मौके पर बुलाकर भौतिक सत्यापन किया।वहीं सूचना पर एबीएस चौकी प्रभारी हरीशचन्द्र सिंह भी मौके पहुंचे।

About Author