थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार –

Share

जौनपुर

थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार –
आज दिनांक 14.04.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री जितेन्द्र कुमार दूबे क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्र थाना लाइनबाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में, उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह हे0का0 शेषनाथ सिंह व कोबरा 06 के कर्मचारीगण का0 आनन्द कुमार ,का0 सुधीर कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र पेन्डिग विवेचना व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे सिविल लाइन तिराहे पर मामूर था कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर खड़ा था जो हम पुलिस बल को देखकर कर खाड़ी लेकर पीछे मोड़कर शेखपुर तिराहे के तरफ जाने लगा। उक्त व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुये हम पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्ति को गाडी से दौडा कर जोगियापुर के निचे घेरकर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कार्तिकेय उपाध्याय पुत्र राहुल उपाध्याय निवासी भगवानपुर थाना सूजानगंज जौनपुर उम्र 20 वर्ष बताया। जिसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल नं0 UP72 AY 0214 TVS स्पोर्ट बरामद हुई। अभियुक्त को दिनांक 14.4.22 को समय 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. कार्तिकेय उपाध्याय पुत्र राहुल उपाध्याय निवासी भगवानपुर थाना सूजानगंज जौनपुर।
    बरामदगी का विवरण-
  2. चोरी की एक मोटरसाइकिल नं0 UP72 AY 0214 TVS स्पोर्ट नीला रंग
    आपराधिक इतिहास-
  3. मु0अं0सं0 109/22 धारा 41/411 आईपीसी थाना लाइन बाजार जौनपुर
  4. मु0अं0सं0 286/22 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली सीटी प्रतापगढ ।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2.हे0का0 शेषनाथ सिंह, थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
3.का0 सुधीर कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
4.का0 आनन्द कुमार थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर

About Author