अनियंत्रित होकर ट्रक नहर में पलटी,खलासी जख्मी

Share

जौनपुर।

चंदवक थाना के बजरंगनगर चौकी अंतर्गत मुर्खा गांव में बीती रात अनियंत्रित होकर ट्रक नहर के पुलिया से टकरा कर नहर में जा पलटी खलासी हुआ घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार खाली ट्रक लगभग रात के एक बजे आजमगढ से वाराणसी की तरफ तेजी से जा रही थी कि जैसे ही मुर्खा गांव के समीप बने पुल के पास पहुंची की ट्रक चालक को अचानक नींद आने से झपकी लग गई और अनियंत्रित होकर ट्रक नहर की पुलिया से टकरा कर नहर में जा पलटी।ट्रक अनियंत्रित देख ट्रक चालक अपनी जान बचाने रहा कामियाब ट्रक पलटने से खलासी बुरी तरह से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके से पहुंचे बजरंग नगर चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने घायल खलासी को सामुदायिक केंद्र बीरीबारी उपचार हेतु भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।

About Author