नवागत चौकी प्रभारी ने हमराहियो के साथ किया कस्बे का निरीक्षण

Share

जौनपुर

मुफ्तीगंज आज शाम नवागत चौकी प्रभारी सुनील यादव ने हमराहियो के साथ किया कस्बे का निरीक्षण निरीक्षण के दरमियान कस्बे लगे हुए ठेले और अतिक्रमण वालों को हिदायत दिए कि अपनी दुकानों को सड़क की पटरी छोड़कर लगाएं जिससे आवागमन में कोई समस्या ना हो | हमराही टीम में उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश यादव,भूपेश कुमार,हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार मौजूद रहे

About Author