November 21, 2024

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा बसपा कांग्रेस जमकर साधा निशाना

Share

जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में निषाद पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार का एमएलसी बनने के बाद पहली चुनावी रैली एवं सम्मान समारोह का आयोजन था जिममें निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद का स्वागत किया ।

अपने सम्मान से अभिभूत मीडिया संजय निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा यह हमारे समाज का प्यार और स्नेह है। जिसकी बदौलत देश आजाद हुआ था और संविधान बना था 70 साल से मलाई खाने वाले लोग अब हटाया जा रहे हैं।और 70 साल से इस देश को आजाद कराने वाले लोग को सत्ता के करीब पहुंचाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश दोनों के नेतृत्व को बधाई दूंगा अपने नेताओं और अपने समाज के शुभचिंतकों को भी बधाई दूंगा जो मेरे जैसे एक छोटे से परिवार में जन्मे हुए व्यक्ति के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया सबका साथ सबका विकास होना चाहिए हर आदमी का वोट बराबर है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और उद्योग में सबकी बराबर हिस्सेदारी होनी चाहिए ऐसी स्थिति में निषाद पार्टी वंचितों की आवाज बनी जिनको 2 जून की रोटी नहीं है 1 जून का कपड़ा नहीं है और सर पर छत नहीं है ऐसे लोग जो वंचितों के हिस्सों पर डाका डाले थे लुटेरे थे उन्हें 2014 से मैंने हटाना शुरू किया 2013 में निषाद राज के किले पर मैंने कसम खाई थी कि निषाद राज के पास जो सेना थी वो राम को दिया था श्रीलंका पर विजय प्राप्त किया
BYTE डॉ संजय निषाद

VO2-उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मामले में डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि एक समय ऐसा था कि वह हमें 2022 के चुनाव में फायदा पहुंचाएंगे और बिहार जाएंगे वह हमारे खून खानदान के हैं हमारे कुल खानदान के हैं उनसे हमारी कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है वह हमें बता रहे हैं कौन हमारा नेगेटिव है और हम उसे पॉजिटिव वोट में बदल रहे हैं निश्चित रूप से वीआईपी हमारे साथ है जो हमारे वोट है जिन्हें सपा बसपा ने गुमराह कर रखा है अब हमें पता चल रहा है अब उन्हें निषाद पार्टी की विचारधारा पढ़ाई जाएगी।
हमारी सेना पर कब्जा किया था हाथी साइकिल और पंजा ने उनसे मैने छीना और सेनापति बन गया ।भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ 2019 में था । 2022 के चुनाव में जितनी सीटें निर्धारित की है एनडीए ने भारतीय जनता पार्टी अपना दल और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए ने जो सीट निर्धारित की है उससे अधिक सीट जीताऊंगा जौनपुर की नौ विधानसभा सीट जीताकर भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी का संयुक्त झंडा लाहराउंगया

गठबंधन और सीट बंटवारे के मामले पर डॉक्टर संजय ने कहा कि राख तले चिंगारी रख कुछ तो पर्देदारी रख अमन जरूरी है जीवन मे लेकिन जंग की तैयारी रख
निश्चित रूप से सीट भी मिलेगी जीत भी मिलेगी ऐतिहासिक जीत मिलेगी निषाद ने हम लोगों ने 13 जनवरी 2021 को संकल्प लिया था एक लाख लोग गोरखपुर में इक्क्ठा हुए थे हमारे लिए जो प्रमुखता है वह हमारी रोजी-रोटी हमारा जो संविधान में आरक्षण है मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दूंगा योगी जी को धन्यवाद दूंगा उसके लिए सार्थक पहल किया और निर्णायक दौर में पहुंच चुका है।दिल्ली और यूपी की सरकार किसी समाज के लिए घंटों बैठक और बहस कर दी और समस्या हल करने के लिए सोच ही बहुत बड़ी बात है हमें सीट भी मिलेगी जीत मिलेगी।
पहले तो मेरा समाज आरक्षण जानता ही नहीं था गरीबी एक बीमारी है आरक्षण ही दवाई है दवाई तो तब है जब डॉक्टर रहे और अस्पताल रहे थे जिसकी भी अस्पताल में गए इनका ही गुर्दा खाल खींच लिया लोगों ने हाथी साइकिल और पंजा निंजा और बर्बाद कर दिया इतनी जटिलताएं 70 साल में कहीं हमें अर्ध घुमंतु बना दिया कहीं पिछड़ा कहीं अनुसूचित जनजाति कहीं सामान्य बना दिया इतनी मकड़जाल और इतनी समस्याएं थी उनको सुलझा लिया गया है मामला टेबल पर पड़ा हुआ है आरक्षण जो निषादों का संविधान में लिखा है वह इन्हें जल्द। मिलेगा
निषादों का नाम जो पिछड़ी में पड़ा है उसे निकालने की कवायद शुरू हो गई है समय आने पर सीट भी मिलेगी जीत भी मिलेगी आरक्षण भी मिलेगा और इनकी जो रोजी-रोटी है वह भी मिलेगी और जो मुकदमे हैं वह भी वापस होंगे।जो फूलन देवी की हड़पी हुई जमीन है जो कैलाश चौरसिया ने हड़प्पा है वह वापस उसकी मां को दिलाऊंगा और उसकी मां को एमपी का दर्जा दिलाएंगे समाजवादी पार्टी ने हमें धोखा दिया और जिस कैलाश चौरसिया ने जमीन हड़पी है उसे समाजवादी पार्टी ने संरक्षण दिया वह भी उसे वापस कराऊंगा और उसकी मां को एमपी का दर्जा दिलाऊंगा

About Author