January 27, 2026

फरार चल रहे वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

Share

केराकत जौनपुर।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लक्षण पर्वत के नेतृत्व में स्टेट बनाम रामफेर 7सीएलए एक्ट में जारी एनबीडब्लू वारंट प्रोसेस में फरार चल रहे अभियुक्त वारंटी प्रदुम्न पुत्र राजकुमार चौहान जो गुरुवार की सुबह अपने निवास सिहौली से भागने की फिराक में था कि पुलिस उसके ही घर से धर दबोचा। गिरफ्तार अभुयक्त को पुलिस ने चालान कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक हैदर अली, का.रंजित यादव, का.अमित पटेल आदि रहे
रिपोर्ट
अरविंद कुमार यादव
प्रखर पूर्वांचल न्यूज़

About Author