डोभी स्टेशन पर रुकेंगी सुहेलदेव, कटरा एक्सप्रेस,खुलेगा टिकट आरक्षण केंद्र :सांसद

Share

समाजसेवी अजीत सिंह की रंग लाई मेहनत

मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने रेलमंत्री से मिल सौंपा मांग पत्र

चंदवक जौनपुर ।

औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित डोभी रेलवे स्टेशन पर महाराजा सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस व माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस साप्ताहिक का ठहराव होने के साथ ही टिकट आरक्षण केंद्र अतिशीघ्र खोला जाएगा।इसका आश्वासन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद बी पी सरोज को मांग पत्रक देने दौरान गुरुवार को दिया।
बता दे कि डोभी स्टेशन पर सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव होता था।लेकिन विगत तीस मार्च से इसका ठहराव बंद कर दिया गया।अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आन रेकॉर्ड इसका ठहराव डोभी स्टेशन पर नहीं था जिसकी शिकायत किसी ने विभाग में कर दी थी जिसके कारण बंद कर दिया गया।ठहराव बंद होने से क्षेत्रीय लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको संज्ञान लेते हुए समाजसेवी अजीत सिंह ने ग्यारह सौ लोगों के हस्ताक्षरित ज्ञापन सांसद बी पी सरोज को सौंपा जिसमें डोभी स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस, गाजीपुर से कटरा जानेवाली माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस के ठहराव के साथ ही टिकट आरक्षण केंद्र खोले जाने की मांग सम्मिलित थीं।

क्षेत्रवासियों के हफ्तों भर की कड़ी मेहनत लाई रंग:अजीत सिंह

रेलमंत्री से सांसद के मुलाकात व डोभी रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपने की खबर जैसे ही टेनीफोनिक और व्हाट्सएप के माध्यम से समाजसेवी अजीत सिंह के पास पहुंची तो खुशी का ठिकाना ही नही रहा तत्काल क्षेत्रीय लोगो के साथ डोभी स्टेशन पर पहुंच रेलमंत्री व सांसद के जिंदाबाद के नारे लगाए गए।श्री सिंह ने बताया की क्षेत्रवासियों के हफ्तों भर के कड़ी मेहनत लाई रंग क्षेत्रवासी सांसद के इस पहल की कोटि कोटि सराहना करती है क्योंकि मात्र हफ्तोंभर में ही हमारी मांगों को सांसद ने रेलमंत्री तक पहुंचाने का जो कार्य किए हैं वह सराहनीय योग्य है।

डोभी स्टेशन पर ठहराव व आरक्षण टिकट केंद्र का जल्द होगी व्यवस्था:सांसद

हफ्तों भर से डोभी रेलवे स्टेशन पर उठ रही मांगो पर गंभीरता से विचार करते हुए बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया।रेलमंत्री से डोभी के इतिहास के बारे में अवगत कराया गया मांगपत्र की गंभीरता को देखते हुए रेलमंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस मामले पर अतिशीघ्र अमल होगा।

About Author