October 14, 2025

Jaunpur news शारदीय नवरात्र पर मां दक्षिणा काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Share


शारदीय नवरात्र पर मां दक्षिणा काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां दक्षिणा काली मंदिर में उमड़ रही है। सिटी स्टेशन के समीप स्थित इस मंदिर में मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली की भव्य प्रतिमा दर्शनार्थियों को अत्यंत मनोहारी लगती है।

सुबह पूजन-अर्चन के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुलते हैं, दूर-दराज से आए भक्त नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

सन 1984 में स्थापित यह मंदिर कलकत्ता वाली काली के नाम से प्रसिद्ध है। संस्थापक व पुजारी भागवती सिंह ‘वागीश’ ने बताया कि यह स्थलीय काली जी का सनातनी सिद्धपीठ है, जहां सच्चे मन से मां का स्मरण करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इस बार नवरात्र की सप्तमी 29 सितंबर, सोमवार को कालरात्रि के दिन पड़ रही है, जिसे मां काली की उपासना का विशेष दिन माना जाता है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन में सर्वेश सिंह सोनू, दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, विक्रम गुप्ता, अमित निगम, संतोष चतुर्वेदी, विपिन सिंह, भानु मौर्या, पीयूष श्रीवास्तव व वंदेश सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


About Author