Jaunpur news शिया पीजी कॉलेज में 123 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट

शिया पीजी कॉलेज में 123 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट
जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण युवा योजना के तहत 123 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष (उत्तरी मंडल) श्रीमती सारिका सोनी तथा विशिष्ट अतिथि एआरएम परिवहन निगम जौनपुर श्रीमती ममता दुबे रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी ने की और संचालन तहसीन शहीद ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य शमशीर हसन, नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. जाकिर हुसैन सहित एल.पी. मौर्य, ज्ञानेंदु चतुर्वेदी, अर्चना सिंह, तसनीम फातिमा, शादाब हैदर, ऋषि यादव, फैजान रज़ा और राजा अब्बास मौजूद रहे।
अंत में प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।