Jaunpur news दुर्गा पूजा महासमिति के 47वें नियंत्रण कक्ष का राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया उद्घाटन

जौनपुर: दुर्गा पूजा महासमिति के 47वें नियंत्रण कक्ष का राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया उद्घाटन
जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने 24 सितंबर बुधवार को श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के 47वें नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ उपस्थित रहे।
उद्घाटन राज्य मंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् माता दुर्गा के समक्ष पूजन-अर्चन किया गया। प्रारंभ में भजन गायक पंकज सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव, अभिषेक मयंक आदि ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए।
महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव ‘मंगल’ ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, मां की चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्यों को राज्य मंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। महासमिति के महासचिव मनीष गुप्ता ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने महासमिति की संगठनात्मक शक्ति और दुर्गा आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित और पक्के विसर्जन कुंड के निर्माण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत और कुंड की लंबाई एवं चौड़ाई बढ़ाने का वचन दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
समारोह में 50 वर्ष पूर्ण कर चुके पूजन समितियों के सदस्य, रक्तदाता, कलाकार, दुर्गा पूजा समिति, लंगर समिति, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और पत्रकारगण भी उपस्थित रहे। महासमिति की मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
