सोशल मीडिया पर पत्रकारों के लिए अश्लील भाषा के शब्दों का प्रयोग करने पर जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश

Share

सोशल मीडिया पर पत्रकारों के लिए अश्लील भाषा के शब्दों का प्रयोग करने पर जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश

जौनपुर – जिले के एक व्यक्ति जयमंगल यादव की फेसबुक आइडी से पत्रकारों को लिए अश्लील भाषा का प्रयोग कर पत्रकारों के लिए लिखा गया जिसके कारण जिले के पत्रकारों में भारी रोष है वही इस सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति के खिलाफ पत्रकारों का एक समूह द्वारा जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट को उक्त व्यक्ति के खिलाफ एक पत्र सौपा गया हैं जिसके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो, जिससे भविष्य में पत्रकारों के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग किसी द्वारा करने के पहले सौ बार सोचेगा,

आपको बता दें कि जिले का एक व्यक्ति जयमंगल यादव जो उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड पुलिस विभाग के तैनात एक पुलिस कर्मी अमरजीत यादव का चचेरा भाई बताया जा रहा हैं जो पुलिस विभाग में फैजाबाद तैनात रहे उनकी रिवाल्वर लेकर एक फोटो भी फेसबुक पर वायरल कर चुका है जिसके खिलाफ आज तक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई लगता है इस लिए भी कार्यवाही नहीं हुई होगी की जयमंगल यादव एक पुलिस कर्मी का चचेरा व छोटा भाई हैं यही कारण विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो सकी जो जांच का विषय हैं, वही देखा जा सकता है कि प्रदेश में असलहा प्रदर्शन में न जाने कितने लोगों पर अनगिनत मुकदमा दर्ज हो चुका है, तो आखिर उक्त व्यक्ति जयमंगल यादव पर जनपद पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं सुनिश्चित हो सकी, और वह मनबढ़ व्यक्ति का दुस्साहस देखा जा सकता है कि किस कदर बढ़ रहा है कि जनपद के पत्रकारों के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील शब्दों से नवाज रहा हैं, जो अति शर्मनाक कृत्य हैं जो माफी के योग्य नहीं है, जिसके खिलाफ जिले के पत्रकारों ने प्रशासन को उक्त व्यक्ति के खिलाफ एक पत्र सौपा,

उक्त मामले में जनपद के पत्रकारों में सुशील कुमार स्वामी, नौशाद अलि, शमशी अजीज, अविनाश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, तामीर हसन शीबू, चन्द्रमोहन डा. हरी प्रसाद मौर्या, अब्दुल हलीम, सोनू शेख, सुनील श्रीवास्तव, जुबेर अहमद, अनवर हुसैन, रविन्द्र कुमार मिश्रा, मंगला तिवारी, शब्बीर हैदर, राकेश कुमार शर्मा, प्रकाश शर्मा, संजय शुक्ल, अरुन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, आदि भारत संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें।

About Author