January 26, 2026

Jaunpur news मजदूर से ठगी: मोबाइल लेकर बाइक सवार फरार

Share


मजदूर से ठगी: मोबाइल लेकर बाइक सवार फरार

रेलवे क्रॉसिंग के पास घटना, पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना

जफराबाद। बुधवार को स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक सवार युवक मजदूरी करने जा रहे मजदूर को ठगी का शिकार बनाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना से पीड़ित परिवार परेशान है।

जानकारी के अनुसार, जलालपुर क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी दिनेश कुमार अपने भतीजे के साथ साइकिल से मजदूरी पर जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार ने उन्हें रोककर मिट्टी डालने का काम देने की बात कही। दिनेश ने समय न होने की बात कही तो युवक ने लौटते वक्त काम देखने का प्रस्ताव रखा और अपने घर दिखाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया।

कुछ दूरी पर ले जाकर युवक ने दिनेश को उतार दिया और सामान लाने की बात कहकर आगे बढ़ गया। इसके बाद वह सीधे दिनेश के भतीजे जितेंद्र के पास पहुंचा और बहाने से उसका मोबाइल ले लिया। मोबाइल मिलते ही बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया।

काफी देर बाद दिनेश और जितेंद्र को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।


About Author