January 26, 2026

Jaunpur news विकास कार्यों को लेकर चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने की मंत्री से मुलाकात

Share


विकास कार्यों को लेकर चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने की मंत्री से मुलाकात

कचगांव नगर पंचायत के लिए बजट व सौंदर्यीकरण कार्यों की मांग

जफराबाद। नगर पंचायत कचगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद खान बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से मिले। इस दौरान उन्होंने कचगांव के प्रत्येक वार्ड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बजट उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

चेयरमैन ने नगर पंचायत में स्थित कजरहवा पोखरे के सौंदर्यीकरण तथा नगर में कराए जा रहे इंटरलाकिंग और सीसी रोड निर्माण कार्यों के लोकार्पण हेतु मंत्री को आमंत्रित भी किया।

फिरोज अहमद खान ने बताया कि नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र ही नगर पंचायत कचगांव का दौरा करेंगे।


About Author