January 26, 2026

Jaunpur news नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Share

नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

गांव निवासी ओमप्रकाश गौतम (46) घर से निकले थे। लगभग 6:30 बजे गांव का एक 15 वर्षीय किशोर खेत में पानी भरने गया तो उसने नीम के पेड़ पर ओमप्रकाश को लटकते देखा। वह घबराकर घर की ओर भागा और परिजनों को सूचना दी।

परिजन मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश को जिंदा समझकर पेड़ से उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। महिलाएं और बच्चे बिलखने लगे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं।

About Author