प्रशासन द्वारा प्रपत्र 12,13 की अनुपलब्धता के बाद भी जमकर हुआ पोस्टल मतदान

Share

प्रशासन द्वारा प्रपत्र 12,13 की अनुपलब्धता के बाद भी जमकर हुआ पोस्टल मतदान जौनपुर रविवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के चौथे दिन उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया किंतु प्रशासन द्वारा प्रपत्र 12 एवं 13 फैसिलिटेशन सेंटर्स पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न कराने से मतदान की गति धीमी रही।कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने संबंधित प्रपत्र को स्वयं फोटोस्टेट कराकर मतदान किया जिससे प्रशासन का दावा अधिकतम मतदान करेगा जौनपुर पर पानी फिरता नजर आया। जनपद के समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर दोनों सत्रों का प्रशिक्षण समाप्त होते ही कर्मचारियों एवं शिक्षकों में बैलट पोस्ट से मतदान करने हेतु अभूतपूर्व स्वप्रेरित उत्साह देखा गया। आज पुनः 367 मल्हनी विधानसभा मे सर्वाधिक 313 बैलट पोस्ट पड़े। आज पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने कर्मचारियों एवं शिक्षकों को केंद्र सहित उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, विभागों के निजीकरण,वेतन विसंगतियों आदि पर एकजुट होकर मतदान हेतु सभी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन में बल है,पुरानी पेंशन निश्चित रूप से बहाल होगी।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को बैलेट पोस्ट से सायं 5:30 बजे तक 364 बदलापुर में 198,365 शाहगंज में 141, 366 जौनपुर में 254,367 मल्हनी में 313,368 मुंगरा बादशाहपुर में 147, 369 मछली शहर में 54,370 मड़ियाहूं में 125,371जफराबाद में 238 एवं 372 केराकत में 212 अर्थात समस्त नौ विधानसभाओं में कुल 1681 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक विगत चार दिनों में कुल 6092 कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बैलेट पोस्ट से मतदान किया है। आज प्रशिक्षण केंद्र पर आईटीआई संघ की अध्यक्ष ममता यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सरताज सिंह एवं केसरी प्रसाद, वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रमोद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अमित सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के उमेंद्र यादव,ग्राम विकास अधिकारी संघ के धर्मेंद्र राय,सफाई कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल मंत्री चंदन यादव एवं यूटेक सहित विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी बैलट पोस्ट से मतदान हेतु सभी का उत्साहवर्धन एवं सहयोग करते रहे।

About Author