कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का आयोजन
पराऊगंज। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवे दिन ओमेगा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एवं पत्रकार पंकज भूषण मिश्र ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना गुरूर के, बिना हौसला गवाए, कमियों को स्वीकार कर सुधार का प्रयास करते हुए , आलस्य से दूर रहकर , सदैव मीठा बोलते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। विशेष शिविर मे तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए श्री मिश्र ने उन्हें पुरस्कृत करने की बात भी कही। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्रा ने सात दिवसीय विशेष शिविर के स्वयंसेवकों को शिविर के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वयंसेवकों के रंगोली एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एन एस एस के उद्देश्यों को पूर्ण करने के प्रयास का उपस्थित आगंतुकों विशेष रुप से विशिष्ट अतिथि पत्रकार गुलजार ने भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संस्थापकजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उक्त अवसर पर अखिलेश मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।