सदर विधानसभा के प्रत्याशी अरशद खान के ऊपर सरायख्वाजा थाने में आचार संहिता के उलंघन के मामले मुकदमा दर्ज
*थाना सरायख्वाजा जौनपुर में आचार संहिता के उलंघन करने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सरायख्वाजा प्र0नि0 देवानन्द रजक मय हमराह हे0का0अनिल सिंह का0 मुचकुन्द यादव व म0का0 विनीता शुक्ला के द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि ग्राम जंगीपुर खुर्द में काशी गोमती ग्रामीण बैक के सामने सपा प्रत्याशी अरशद खान एवं अपने लड़के व अन्य परिवार के साथ निम्न गाड़ियों GJ15CJ9872,UP55AF9111, UP62DA0004, UP62BS0746, UP62CH0090, UP62AN4003, UP62BK1778, UP32EF1108, UP62CH2466, MH05AS3271,UP65EA9848,UPAZ9702,UP16AD2000,UP65Z3272,UP62AQ7330 ,UP62BA0004, UP62 AF2000 के साथ चुनाव प्रचार बिना अनुमति के करते हुये पाये गये जो आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर उनके व उनके समर्थक विनोद यादव आदि लगभग 200 के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/22 धारा -171H भादवि दिनांक 27.02.2022 को समय 14.00 बजे दिन में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।