राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर में रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर
राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर में रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का उदघाटन आज दिनांक 24.02.2022 को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नूर तलत द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए छात्राओं के सर्वागीण विकास में रेंजर्स प्रशिक्षण शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा रेंजर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मोती चंद्र यादव ने अपने संबोधन में आपदा के समय में स्काउट तथा गाइड की भूमिका पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ पूजा गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए युवाओं में अनुशासन, सेवा भावना, संगठन तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने में रेंजर्स प्रशिक्षण के महत्व की चर्चा की। यह शिविर 24.02.2022 से 28.02.2022 तक संचालित होगा। इस शिविर में प्रवेश तथा निपुण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेंजर्स प्रशिक्षक अवनीश चौधरी ने शिविर के पहले दिन रेंजर्स को प्रार्थना, झंडा गीत,ध्वज शिष्टाचार, गाइड के नियम, गाइड प्रतिज्ञा तथा सीटी के संकेत का प्रशिक्षण दिया तथा कैम्प फायर का अभ्यास कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में प्रो. संजय कुमार, डॉ. आनन्द सिंह , प्रो. अखिलेश, प्रो अविनाश चन्द्र यादव, प्रो. ओमप्रकाश वर्मा, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो शिवाजी सिंह रेंजर्स सह -प्रभारी डॉ अमृता बरनवाल तथा कार्यालय वर्ग से श्री ओम प्रकाश मिश्र, श्री चंद्रमौलि मिश्रा, रत्नेश ,संतोष , सुरेश , तथा अनुराग उपस्थित रहे।