January 25, 2026

Jaunpur news अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता राज कॉलेज के खेल मैदान पर सम्पन्न ।

Share

अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता राज कॉलेज के खेल मैदान पर सम्पन्न ।

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर द्वारा आयोजित अंतर्महविद्यालयीय एक दिवसीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता राज श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के क्रीड़ा मैदान पर सम्पन्न हुई ।

रोमांचक फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर की टीम विजेता रही । वहीं उपविजेता सूर्यबली यादव पीजी कालेज देवकली जौनपुर की टीम रही ।
मेजबान राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही ।
मोहम्मद हसन पीजी कालेज का स्कोर –41 तथा सूर्यबली यादव पीजी कालेज का स्कोर —40 रहा ।
प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें , राजश्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय जौनपुर , सूर्यबली पीजी कालेज जौनपुर मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर , तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर गाजीपुर पीजी कालेज गाजीपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ।

विजेता टीमों को ट्राफी देकर व अन्य सभी खिलाड़ियों को सांत्वाना पुरस्कार देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

पूरे खेल में खिलाड़ियों का अनुशासन , उत्साह व बेहतर तालमेल सराहनीय रहा ।

मुख्य अतिथि डॉ सत्यराम प्रजापति प्रबंधक राजा श्री कृष्ण दत पीजी कालेज ने विजेता टीम को बधाई दिया अन्य टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पठन पाठन के साथ जीवन में खेल भी आवश्यक है । खेल से शारीरिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) शंभूराम ने किया , और अपने संबोधन में कहा कि खेल से अनुशासन संयम और नैतिक मूल्य का विकास होता है
विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा अखिलेश्वर शुक्ला , व जीयाराम यादव उप प्रबंधक राज कालेज रहे।

खेल रेफरी की भूमिका में मनोज यादव , आकाश सिंह , धर्मेन्द्र चौहान रोहित चौहान रहे।

पर्वेक्षक निलेश यादव व अच्छेलाल यादव रहे ।

खेल प्रतियोगिता सफल संचालन /कमेंट्री डा लालसाहब यादव विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने किया ।
इसके पूर्व अतिथियों को शाल और और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर डा विजय प्रताप तिवारी पूर्व खेल सचिव वी वी एस पी यूनिवर्सिटी जौनपुर । डॉ निशीथ सिंह डॉ ओम प्रकाश दुबे। डॉ अविनाश कौल, डा यदुवंश यादव डॉ रामानंद अग्रहरि डॉ सुशील विवेक यादव डॉ संतोष पांडेय मनोज तिवारी , डा रमेश सोनी , डॉ चंद्रमबुज कश्यप सुधाकर शुक्ला संतोष शुक्ला सुधाकर मौर्य सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे

अंत में आयोजन सचिव डॉ अखिलेश
गौतम शारीरिक शिक्षा विभाग राजा श्री कृष्ण दत पीजी कालेज जौनपुर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया

About Author