Jaunpur news शिक्षकों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
शिक्षकों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षेद्तर कर्मचारी संघ की बैठक सेंट थॉमस स्कूल सुक्खीपुर में रविवार को आयोजित हुई।
जिसमें सर्वप्रथम मण्डल मंत्री कुमैल हैदर व जिलाध्यक्ष राम आसरे यादव ने श्रद्धांजलि सभा में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्व चंद्रप्रकाश सिंह द्वारा शिक्षकों के लिए किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि किस प्रकार उस दौर में कितनी विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन के साथ शिक्षक हितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते थे। कहा कि संगठन के लिए वह आज भी किसी महापुरुष से कम नहीं है।
क्या उपस्थित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने भी
प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर
दो मिनट का मौन धारण करके पुणे श्रद्धांजलि दिया।इस मौके पर प्रेम शंकर पाण्डेय, डॉ संतोष मौर्य, प्रेम प्रकाश सिंह, अजय सिंह,नितेश कुमार, रागिनी सिंह अन्य शामिल हुए ।
