January 25, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गई शपथ

Share

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गई शपथ

गौराबादशाहपुर , जौनपुर।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर के निर्देश के क्रम में शनिवार को विकास खण्ड मुफ्तीगंज जौनपुर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन करते हुए कार्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं एसआईआर की नोटिस सुनवाई के लिए उपस्थित भारी संख्या में आम जनमानस को मताधिकार प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने सभी लोगों को इस अवसर पर शपथ दिलाया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है। अतः राष्ट्र की एकता व संविधान की रक्षा के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।सहायक विकास अधिकारी ग्राम्य विकास फूलचन्द कनौजिया ने सभी लोगों से बिना प्रलोभन से प्रभावित हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के इस पवित्र कार्यक्रम में विकास खण्ड में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रजनीश पांडेय, सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक कुमार पाल, सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी अरविंद कुमार मौर्य ,वरिष्ठ सहायक चंद्रशेखर गुप्ता, वरिष्ठ सहायक प्रखर अस्थाना, मनरेगा अकाउंटेंट रचित कपूर, लेखाकार दिनेश, रामदत्त ,अनूप दीक्षित, रविशंकर ,सुरेश चंद्र ,आलोक सिंह, धर्मराज, संजय मौर्य, संजय यादव, रमेश चंद्र एवं भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।

About Author