Jaunpur news पुलिस ने पिकअप लूटकांड का किया खुलासा, लूटी गई पिकअप और स्कॉर्पियो बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार

Share

पुलिस ने पिकअप लूटकांड का किया खुलासा, लूटी गई पिकअप और स्कॉर्पियो बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार
जफराबाद क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश, मुख्य साजिशकर्ता की तलाश जारी

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर): पुलिस ने पिकअप लूटकांड का खुलासा करते हुए बुधवार देर रात बेलाव पुल के पास सखोई जंगल से लूट की गई पिकअप व स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सफलता प्राप्त की।

घटना 17 अप्रैल की रात की है, जब वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के पिंडरा निवासी नखड़ू उर्फ मोहम्मद अली पुत्र महबूब अली, अपनी पिकअप से नंदनी कंपनी का सोनपापड़ी लेकर शाहगंज कस्बे के मनोज शाह की दुकान पर डिलीवरी देने आया था। वापसी में स्थानीय बाइपास पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने चालक को मारपीट कर पिकअप और मोबाइल लूट लिया था। चालक ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से पुलिस को सूचना दी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव और एसओजी टीम को निर्देशित किया। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जांच टीमों का गठन कर विभिन्न इलाकों और बाजारों, खासतौर पर शाहगंज से लेकर आजमगढ़ तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस लूट में शामिल व्यक्ति शाहगंज कस्बे के सबरहद निवासी सलमान उर्फ साहिल पुत्र फिरोज, बेलाव पुल के पास मौजूद है।

सूचना मिलते ही जफराबाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, एसओजी प्रभारी रामजनम यादव, चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, स्वाट प्रभारी एसआई श्रीप्रकाश शुक्ला सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सलमान उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने लूट की पिकअप और स्कॉर्पियो की जानकारी दी, जिसे पुलिस ने बेलाव के जंगल से बरामद कर लिया।

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने प्रेस को बताया कि लूटकांड का मुख्य आरोपी दिलशाद पुत्र सगीर उर्फ बादशाह, निवासी सफीगढ़ थाना अहिरौला, जनपद आजमगढ़ है, जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। उसने ही गौ-तस्करी के उद्देश्य से पिकअप की रेकी करने के लिए सलमान को लगाया था। सलमान ने रेकी कर लूट की योजना में सहयोग दिया।

पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author