पोस्टल बैलट द्वारा पहले दिन ही जबरदस्त मतदान

जौनपुर वृहस्पतिवार को तिलक धारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के पहले दिन ही उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट से जबरदस्त मतदान किया। जनपद के समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर प्रशिक्षण समाप्त होते ही कर्मचारियों एवं शिक्षकों की लंबी लंबी कतारें लग गयीं। सायंकाल 5:30 बजे तक 364 बदलापुर में 123,365 शाहगंज में 69, 366 जौनपुर में 156,367 मल्हनी में 207, 368 मुंगरा बादशाहपुर में 99, 369 मछली शहर में 124,370 मड़ियाहूं में 116,371 जफराबाद में 136 एवं 372 केराकत में 142 अर्थात समस्त नौ विधानसभाओं में आज बैलेट पोस्ट से 1172 मतदाताओं ने अपने एक दिन में रिकॉर्ड मताधिकार का प्रयोग किया। ज्ञातव्य है कि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण अभी 01 मार्च 2022 तक चलना है,ऐसे में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह ने समस्त मतदान करने वाले उत्साही कर्मचारी एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए आज मतदान करने से वंचित साथियों से अपील किया कि आप 01 मार्च तक किसी भी दिन आ कर अपने विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर आवश्यक अभिलेख दिखाकर मतदान कर सकते हैं। कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने वाली कर्मचारी हितैषी सरकार बनाने हेतु लोकतांत्रिक पर्व में लोकतंत्र को और सशक्त एवं मजबूत करने हेतु शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। आज बैलट पोस्ट से मतदान करने वाले अधिकांश कर्मचारियों एवं शिक्षकों में राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय एवं विभिन्न राज्यों में इस संदर्भ में हो रही सकारात्मक सुगबुगाहट से बहुत खुशी और उत्साह का माहौल रहा। आज प्रशिक्षण केंद्र पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह,जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,जिला मंत्री रवि चंद यादव,अटेवा के अध्यक्ष चंदन सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रादेशिक प्रतिनिधि साजिद अंसारी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज बहादुर एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा,आईटीआई संघ के अध्यक्ष देवेश कुमार यादव एवं विभिन्न कर्मचारी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी फैसिलिटेशन सेंटर्स पर मतदान हेतु कर्मचारियों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने हेतु सतत प्रयासरत रहे।