निषादराज प्रत्याशी ने मैदान में बाजी मारने के लिए पूरी ताकत झोक दिया
जौनपुर। चुनाव की तारीख करीब देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मैदान में बाजी मारने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। इसी कड़ी में शाहगंज विधानसभा से भाजपा-निषादराज गंठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह गुरूवार को एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण करके अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील से किया कि भोजनभरी थाली के समाने वाला बटन दबाकर एक फिर से यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेत्त्व वाली बीजेपी की सरकार बनाये।
रमेश सिंह ने गुरूवार को अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत शाहगंज मण्डल के डोमपुर गांव से किया। उसके बाद मरदहा,सिधाई,परासिन,खरौना गोल्हागौर,नटौली,छभवा,हेनवातर गोलिड़ा,डिहवाभादी और ताखा पश्चिम गांव में जाकर चुनाव प्रचार किया।
रमेश सिंह के साथ शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,मण्डल अध्यक्ष टप्पू सिंह,सोधी ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि अजय सिंह, भाजपा नेता अनिल राजभर समेत कई नेता प्रचार किया।