टीडी इंटर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण कार्य एवं कार्मिको के पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का डीएम ने किया निरीक्षण

Share

जौनपुर 24 फरवरी 2022 (सू0वि)-  जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा टीडी इंटर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण कार्य एवं कार्मिको के पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया है कि सभी लोग अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
              उन्होंने बताया कि 07 मार्च को होने वाले मतदान में कोई समस्या न हो इसलिए कार्मिकों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद को 32 जोन एवं 261 सेक्टर में बांटा गया है, जनपद में प्रत्येक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी। भारी मात्रा में पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान की व्यवस्था की गई है।
                  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About Author