Jaunpur news खेतों में भरा लबालब पानी, किसानों के चेहरे खिले

Share


खेतों में भरा लबालब पानी, किसानों के चेहरे खिले
लगातार बारिश से मछलीशहर क्षेत्र के किसानों को मिली राहत, बसुही नदी भी उफान पर

Jaunpur news जौनपुर (मछलीशहर)। शनिवार रात से जारी झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। बारिश की कमी से चिंतित किसान अब राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि मछलीशहर तहसील के अधिकांश धान के खेतों में पानी भर गया है। इससे जहां रोपाई कर चुके किसान उर्वरक छिड़काव की तैयारी में लग गए हैं, वहीं जो किसान अब तक रोपाई नहीं कर पाए थे, उन्हें भी सस्ते और आसान तरीके से रोपाई का अवसर मिल गया है।

आशा नहीं छोड़ी थी किसानों ने

बारिश में विलंब के बावजूद किसानों ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह धान की रोपाई करते रहे। लेकिन अब लगातार दो दिनों की बारिश ने उनके परिश्रम और आशा को सार्थक कर दिया। खेतों में पानी लबालब भरने से धान की अच्छी पैदावार की उम्मीद बंधी है।

सूखी पड़ी बसुही नदी अब उफान पर

सावन माह में भी अब तक सूखी पड़ी बसुही नदी सोमवार शाम को तटबंध तक भरकर बहती नजर आई, जो क्षेत्र में पानी की समृद्धि का संकेत दे रही है।

शहर की सड़कों पर फिसलन और कीचड़, स्कूलों में उपस्थिति घटी

लगातार बारिश के चलते सड़कों और गलियों में कीचड़ और फिसलन बढ़ गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार को स्कूल-कॉलेज खुले रहे, लेकिन छात्रों की उपस्थिति सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही।

मंगलवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय रहेंगे बंद

बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अनुमति से जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है।


About Author