September 23, 2025

Jaunpur news आकाशीय बिजली गिरने से जौनपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, दो बड़े ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

Share

आकाशीय बिजली गिरने से जौनपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, दो बड़े ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
विद्युत विभाग की टीम युद्धस्तर पर जुटी मरम्मत कार्य में

Jaunpur news जौनपुर। सोमवार सुबह करीब 5 बजे नगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई। बिजली विभाग के अनुसार, इस घटना में दो बड़े ट्रांसफार्मर सहित कई स्थानों पर 11 हजार वोल्ट की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे अनेक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से रामाश्रम अहमदखा मंडी में स्थित 630 KVA और पुलिस लाइन स्थित 250 KVA के ट्रांसफार्मर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट जेल के पास पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में दो पिन इंसुलेटर भी क्षतिग्रस्त हुए, जिसके चलते इलाके में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप रही।

विद्युत विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर और तारों की मरम्मत का कार्य जारी है, और जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

जनजीवन प्रभावित, नागरिकों को उठानी पड़ी दिक्कतें

बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाकों में लोगों को पेयजल, इंटरनेट और अन्य सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नागरिकों ने जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।

About Author