मछलीशहर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

, जौनपुर।
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व्यवस्था के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय कुशल पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर पुलिस के द्वारा रात्रिगश्त देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों के दौरान एक मो0सा0 सवार मछलीशहर कस्बा सुजानगंज तिराहे पर आता दिखायी दिया कि पुलिस वालों की जीप को देखकर अचानक मुड़कर भागना चाहा, जिसका पीछा कर सुजानगंज तिराहे पर पकड़ लिया गया । पूछताछ करने पर अपना नाम अरविन्द कुमार उर्फ अरविन्द रावण पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोपालपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर बताया तथा खुद के पास चोरी की मो0सा0 होना बताया । जिसे ईचालान ऐप से देखा गया तथा पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 की चोरी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0 181/21 धारा 279 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है । पकड़े गए अरविन्द कुमार उर्फ अरविन्द रावण को जुर्म धारा 411/414 भा.द.वि. का बोध कराकर समय 04.05 बजे भोर हिरासत पुलिस लिया गया । उक्त चोरी की मो0सा0 बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 64/22 धारा 411, 414 IPC बनाम अरविन्द कुमार उर्फ अरविन्द रावण पंजीकृत कर बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- अरविन्द कुमार उर्फ अरविन्द रावण पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गोपालपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 64/22 धारा 411, 414 IPC
बरामदगी का विवरण-
- मु0अ0सं0 64/22 धारा 411, 414 IPC
- चोरी की एक अपाचे मो0सा0 नं0 UP65CU2838 जिसकी चोरी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया जनपद वाराणसी में मु0अ0सं0 181/21 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- - उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार राय, उ0नि0 श्री अखिलेश कु0 यादव, हे0का0 बृजनाथ यादव, हे0का0 वेद प्रकाश यादव, कां0 अंशुमान यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।