खेतासराय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन शातिर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार-

Share

जौनपुर।

थाना खेतासराय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन शातिर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार-
आज दिनांक 24.02.22 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी शाहगंज व थानाध्यक्ष थाना खेतासराय जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 राजेश कुमार मिश्र मय हमराह का0 छठठू यादव, म0कां0अंतिमा सिंह म0कां0 बिंदु के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया कि जो दिनांक 23/02/ 2022 को जैगहा बाजार में सनी बरतन स्टोर से गिलास की चोरी हुई है आज चोरी का माल लेकर जौनपुर बेचने जा रही है यदि जल्दी किया जाय तो पकडी जा सकती है इस सूचना पर उ0नि राजेश कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस बल के गोरारी बाजार के पास से मुखबिर के निशानदेही पर 3 महिलाओं को कुछ सामान के साथ पकड लिया गया । पकड़ी गयी महिलाओं से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम सीता उर्फ गीता पत्नी चंदन कुमार राजभर निवासी जमालपुर (जगदीशपुर) थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर व दूसरे ने अपना नाम सुदामा देवी उर्फ विपता पत्नी रामअचल राजभर उर्फ जोखन निवासी जमालपुर (जगदीशपुर )थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर एवं तीसरे ने अपना नाम कौशल्या देवी पत्नी पति राज राजभर निवासी मजूरिया थाना शाहगंज जनपद जौनपुर जिनकी जामा तलाशी से चोरी की 23 गिलास पीतल धातु का बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में पूर्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 33/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
1- सीता उर्फ गीता पत्नी चंदन राजभर निवासी जमालपुर (जगदीशपुर) थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर ।
2. सुदामा देवी उर्फ विपता पत्नी रामअचल राजभर उर्फ जोखन निवासी जमालपुर (जगदीशपुर) थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर
3. कौशल्या देवी पत्नी पति राज राजभर निवासी मजूरिया थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1-23 गिलास पीली धातु
आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 33/2022 धारा 379 411 भा0 द0 वि0 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
1. उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र , कांस्टेबल छठठू यादव ,म0 कां0 अंतिमा सिंह ,म0कां0 बिंदु थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

About Author