घर आने-जाने वाले का बेटा ही निकला दिला राजभर का कातिल
घर आने-जाने वाले का बेटा ही निकला दिला राजभर का कातिल
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में एक महिला की गला रेत कर नृशंस हत्या के मामले में पुलिस की माने तो प्रत्येक दिन घर आने जाने वाले का बेटा ही कातिल है। जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस बरामद करने का दावा कर रही है।
भदेठी गांव में सोमवार की रात पाही पर सोई विधवा महिला दीला राजभर पत्नी स्व.लालता राजभर की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी थी। जिसका शव बुधवार की तड़के पाही पर शौच के लिए गए लोगों ने देखा था। महिला के शरीर पर कई अन्य जगहों पर भी चाकू के निशान थे।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बड़े बेटे बबलू की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मुन्ना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई।पुलिस ने रात में ही क्षेत्र के जमुहाई गांव के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का दावा भी किया है।बुधवार को आरोपी को जेल दिया गया।