Jaunpur news 10 साल से चल रहे विवाद को कराया निस्तारित

10 साल से चल रहे विवाद को कराया निस्तारित
आपसी सहमत के बाद रास्ते पर लगवाया खड़ंजा
जौनपुर।
Jaunpur news धर्मापुर विकास खंड के धर्मापुर गांव के पाल बस्ती में दस साल पुराने रास्ते के विवाद को सार्थक पहल के साथ बातचीत करके हल करवा दिया। बाद में दोनों पक्षों की आपसी सहमत के साथ उक्त रास्ते पर खड़ंजा लगवाया गया। जिससे अब बस्ती वालों को आवागमन में सुविधा होगी।
धर्मापुर के खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने बताया कि विमला पाल और मनजीत सरोज अन्य से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था।
जिसे शुक्रवार को राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर रास्ते पर खड़ंजा लगवाया गया। 10 साल से चल रहे इस विवाद को निस्तारित करने पर क्षेत्र के नागरिकों ने भी राजस्व विभाग की टीम की सराहना की।
ऐसे ही अन्य विवादित मामलों में पहल किया जाए तो कई बड़े-बड़े मामले हमेशा के लिए सही हो सकते हैं।
इस दौरान बीडीओ के साथ एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, सचिव अखिलेश कुमार, प्रधान जयहिंद यादव और गौराबादशाहपुर पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही।