Jaunpur news मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट

Share

यहाँ आपकी दी गई खबर का संशोधित और सुस्पष्ट रूप है, जो समाचार शैली में और अधिक पेशेवर तथा पठनीय तरीके से तैयार किया गया है:


मेडिकल कॉलेज जौनपुर में एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने छात्रों को किया संबोधित

जौनपुर।
Jaunpur newsvउमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव के करकमलों द्वारा एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,
“डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी संसाधनों तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी। सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। टैबलेट वितरण का उद्देश्य केवल एक उपकरण देना नहीं, बल्कि छात्रों को तकनीक से जोड़कर उनकी शिक्षा को अधिक प्रभावशाली और समृद्ध बनाना है।

डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
यह टैबलेट वितरण कार्यक्रम राज्य सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, ई-बुक्स, शैक्षणिक ऐप्स और वर्चुअल कक्षाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे विशेष रूप से मेडिकल क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों का लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद वर्मा ने मंत्री जी के अमूल्य समय और योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा की अहमियत बताते हुए पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग से बचाव और अनुचित सामग्री से दूरी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया।

कार्यक्रम में विशिष्टजन और छात्र रहे मौजूद
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रूचिरा सेठी, उप प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.ए. जाफरी, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. भारती यादव, डॉ. कर्नल (ले.) सी.बी.एस. पटेल, डॉ. मुदित चौहान, डॉ. आदर्श यादव, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. पूजा पाठक, डॉ. प्रियंका, डॉ. अर्चना सहित कई अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लिपिकीय व सहायक कर्मचारियों में सुशील कुमार, अंकित जायसवाल, प्रभात गुप्ता, राजन प्रजापति, आकाश शर्मा, शुभम यादव, जगरोशन चौहान, विपिन, सौरभ, दिग्विजय व विजय सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।


About Author