Jaunpur news धर्मापुर में 20 हजार किसानों को मिला सम्मान निधि

Share

धर्मापुर में 20 हजार किसानों को मिला सम्मान निधि

सुना गया प्रधानमंत्री सम्मान निधि का सीधा प्रसारण

जौनपुर।

Jaunpur news विकास खंड धर्मापुर के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण किसानों को सुनाया गया। इस दौरान ब्लाक के 20 हजार किसानों को योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों को मजबूत बनाया है। ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता बीडीओ कृष्णमोहन यादव और संचालन एडीओ आईएसबी राकेश रोशन ने किया। इस अवसर पर एडीओ एजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, मनोज सिंह और ब्लाक के सभी प्रधान तथा सचिव उपस्थित रहे।

About Author