Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय: एससी-एसटी छात्रों ने छात्रवृत्ति को लेकर किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद माने छात्र

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय: एससी-एसटी छात्रों ने छात्रवृत्ति को लेकर किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद माने छात्र

जौनपुर।
Jaunpur news वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों ने छात्रवृत्ति न मिलने के विरोध में कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। छात्र अपनी शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर एकजुट होकर कुलपति कार्यालय पहुंचे थे।

सुबह लगभग 11 बजे छात्र-छात्राएं एकत्र होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना था कि छात्रवृत्ति न मिलने के बावजूद विभागों द्वारा फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के साथ अन्याय है। छात्रों ने मांग की कि जब तक छात्रवृत्ति नहीं आती, तब तक उनसे शुल्क की मांग न की जाए।

धरने की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. राजकुमार सोनी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) प्रो. प्रमोद यादव एवं डॉ. मनोज पाण्डेय मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। साथ ही, थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह और चौकी प्रभारी अखिलेश यादव भी परिसर में पहुंच गए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि समाज कल्याण विभाग से पत्राचार कर छात्रवृत्ति प्रक्रिया में आ रही त्रुटियों को दूर कराया जाएगा। प्रो. सोनी ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं कर सकता, लेकिन छात्रवृत्ति शीघ्र दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कुछ समय प्रतीक्षा करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर छात्रों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया और शांतिपूर्वक लौट गए।

About Author