September 24, 2025

Jaunpur news 69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Share


69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

जौनपुर।
रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

शिलान्यास की गई प्रमुख सड़क परियोजनाएं इस प्रकार हैं—

  1. मोहल्ला कालीकुती स्थित मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग पर मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर हरिजन बस्ती तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत ₹25.03 लाख है।
  2. वार्ड रामनगर में मेन रोड महिला थाने के सामने से भगौती कॉलोनी स्थित सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत ₹21.85 लाख है।
  3. वार्ड रामनगर के भगौती कॉलोनी में भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत ₹22.29 लाख है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसे क्षेत्रों में सरकार निरंतर कार्य कर रही है, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

राज्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि, “यदि कहीं भी निर्माण कार्य में लापरवाही या मानक से कम गुणवत्ता नजर आती है, तो जनता तुरंत हमें सूचित करें, संबंधित विभाग पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओपी नेता, मनीष श्रीवास्तव, सरस गौड़, जयविजय सोनकर, कमलेश निषाद, सभासद सीपीन सिंह, दीपक मिश्रा, सरोज सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


About Author