Jaunpur news गौराबादशाहपुर पुलिस ने शांति भंग के मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share


गौराबादशाहपुर पुलिस ने शांति भंग के मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों (दो पुरुष व दो महिला) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार 27 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की गई। सभी अभियुक्तों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम व पते इस प्रकार हैं:

  1. वंदना गौतम पुत्री भोलानाथ, निवासी बिथार, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
  2. गीता देवी पत्नी भोलानाथ, निवासी बिथार, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
  3. कैलाश नाथ पुत्र विश्वनाथ, निवासी बिथार, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
  4. शकुंतला पत्नी कैलाश नाथ, निवासी बिथार, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर, मय हमराही टीम।

पुलिस ने बताया कि शांति भंग की आशंका को देखते हुए यह कार्यवाही की गई और आगे भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है।


About Author