Jaunpur news आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे एएसपी नगर

Share


आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे एएसपी नगर

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का सतर्कता पूर्वक निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद पुलिस बल एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

एएसपी नगर ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है।


About Author