Jaunpur news पुलिस ने चोरी व गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए, मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे

मडियाहूं पुलिस ने चोरी व गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए, मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे
Jaunpur news मडियाहूं स्थानीय पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए चोरी और गुमशुदा हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर शनिवार की शाम उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया। मडियाहूं कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 17 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए। अपना मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।


कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी मोबाइल फोन पिछले एक वर्ष के भीतर अलग-अलग परिस्थितियों में चोरी या गुम हो गए थे। कुछ मोबाइल रास्ते में गिर गए थे, कुछ सार्वजनिक स्थानों पर छूट गए थे, जबकि कुछ अपराधियों द्वारा छीने गए थे।
मोबाइलों की बरामदगी में पुलिस की सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह, सीसीटीएनएस आरक्षी अजीमुल्ला, विवेकानंद राजभर, मुख्य आरक्षी रिजवान (क्राइम टीम), कांस्टेबल अजय कुमार सिंह तथा कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार की अहम भूमिका रही। टीम ने सीईएआर पोर्टल की मदद से तकनीकी विश्लेषण कर सभी मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया।