Jaunpur news खेत मे गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से बालक की मौत

Share

खेत मे गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से बालक की मौत

एकलौते पुत्र की मौत से स्वजनों में कोहराम

जौनपुर, बरसठी ।
थाना क्षेत्र के सरसरा गांव के एक 11 वर्षीय बालक की खेत मे गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई।स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिये शव का दाह संस्कार कर दिये। एकलौते पुत्र की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है।
गांव के हेमन्त मिश्रा का इकलौता पुत्र समर्थ मिश्रा 11 वर्ष शाम सात बजे अपने घर के बगल खेत मे छुट्टा पशु आ गये थे जानकारी पर समर्थ खेत मे गया तो वहां 440 बोल्ट की तार खेत मे गिरा था वह उसकी चपेट में गया कुछ देर बाद लोगों को जानकारी हुई बास बल्ली के सहारे तार को हटाये। बेहोश स्थिति में समर्थ को अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
समर्थ अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था, मौत की सूचना से बहन परी माता सुचिता का रोककर बुरा हाल है। पिता हेमंत मिश्रा इस समय रिश्तेदार के यहां सूरत गये है। स्वजन पुलिस को बिना सूचना दिये शव का दाहसंस्कार कर दिए।

About Author