Jaunpur news शिक्षकों के मामलों का निस्तारण किया जाए जल्द,धर्मेंद्र

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
शिक्षकों के मामलों का निस्तारण किया जाए जल्द,
धर्मेंद्र
9 सूत्री मांग पत्र डीआईओएस को जसौंप कर उठाई मांग
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष राज केशर यादव के नेतृत्व में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में 9 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन शनिवार को सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार को उनके कार्यालय में दिया।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक शिक्षकों की जिला स्तर पर लंबित चल रही समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने की मांग की।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग होने पर समय से वेतन और चयन/प्रोन्नत वेतनमान ना देने से अवशेष(एरियर) की स्थिति उत्पन होती है। जिसकी आड़ में उनका मानसिक-आर्थिक शोषण होता है ।
ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि जनपद के शिक्षक कर्मचारियों की 28 मार्च 2005 के पूर्व की विज्ञप्ति के नियुक्त चयनित होने वाले मांग को जल्द पूरा किया जाए।
कहां की जिले भर के शिक्षकों की आफ लाइन स्थानांतरण की सूची शीघ्र जारी किया जाय।
ऑनलाइन स्थानांतरण से आए हुए प्रधानाचार्य/शिक्षकों को शीघ्र कार्य भार ग्रहण कराया जाय। मांग किया कि माह 30 जून और 31 दिसंबर नोशनल इंक्रीमेंट शीघ्र करने, समयबद्ध चयन वेतनमान देने, मानव संपदा का आईडी पासवर्ड शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार संबंधी आदेश निर्गत किया जाय।
एरियर संबंधित लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण करके संबंधित लोगों को संगठन के माध्यम से बताया जाए।
ज्ञापन को लेकर सह जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने संबंधित पटल के बाबूओं को बुलाकर त्वरित निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष राज केसर यादव, प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, इंद्रेश कुमार अन्य मौजूद रहे।
बाक्स
कारगिल के शहीदों को किया याद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष राज केशर यादव के नेतृत्व में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में
फैसला लिया गया कि संगठन की मांगों का जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो बहुत जल्द डीआईओएस कार्यालय में प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा।
इसके पहले शिक्षक कर्मचारियों की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस पर आज के दिन शहीद हुए वीर सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और देश भक्ति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।