Jaunpur news फ्रैंको कंपनी के भ्रष्टाचार व असंवैधानिक कार्यों के खिलाफ यूपीएमएसआरए ने सौंपा ज्ञापन

Share

फ्रैंको कंपनी के भ्रष्टाचार व असंवैधानिक कार्यों के खिलाफ यूपीएमएसआरए ने सौंपा ज्ञापन
डीएम व एसपी को सौंपी गई शिकायत, धमकियों और अवैध गतिविधियों का लगाया आरोप

जौनपुर।
उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) की जौनपुर इकाई ने 27 जुलाई को फ्रैंको इंडियन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है और असंवैधानिक तरीकों से कार्य कर रही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी धनबल के दम पर अपने कर्मचारियों और संगठन के पदाधिकारियों को झूठे मुकदमों में फंसाने तथा जेल भेजने की धमकी दे रही है। इससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।

यूपीएमएसआरए ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हाल ही में कंपनी ने मुंबई स्थित अपने हेडक्वार्टर के पास फर्जी तरीके से जमीन और मकान कब्जाने की कोशिश की। इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और जांच में उनके पास अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद हुए हैं।
संगठन ने आरोप लगाया कि कंपनी लगातार अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त है, जिसे लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
मनोज सिंह, अजय चौरसिया, अजय सिंह, राजेश रावत, विशाल साहू, आकाश साहू, अनूप श्रीवास्तव, विकास सिंह, अमित सिंह और विकेश यादव।

धन्यवाद,
अमित रंजन श्रीवास्तव
(संगठन संवाददाता)
यूपीएमएसआरए, जौनपुर इकाई
मो.: 9919184022

About Author